खूंटी में अफीम की खेती करते एक किसान गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

खूंटी: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को मारंगहादा के सुकरीसेरेंग गांव के पास अफीम की खेती करते महादेव हंस उर्फ चोगे उर्फ सोमा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस ने जिस समय अफीम के खेत में छापा मारा, उस समय महदेव अफीम की फसल की सिंचाई कर रहा था।

पुलिस ने मौके से कुदाल, बिजली मोटर, 25 मीटर तार, अफीम के पौधे और पाइप बरामद की गई।

छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार मारंगहादा के थाना प्रभारी पुष्पराज कुमार, एएसआई हसरत जमाल, राकेश कुमार मंडल और प्रीतम राज के अलावा रिजर्व गार्ड सैट के जवान शामिल थे।

Share This Article