खूंटी: मुरहू थाना क्षेत्र के बिचना स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा की एटीएम से चोरों ने रुपये निकालने का प्रयास किया, लेकिन रकम नहीं मिलने पर चोरों ने एटीएम में ही आग लगा दी।
इससे एटीएम पूरी तरह जलकर खाक हो गई। रविवार देर रात की है। जानकारी के अनुसार एटीएम बिल्कुल नयी थी और शीघ्र की उसको इंटॉल करना था, लेकिन उसके पहले ही चोरों ने एटीएम को जला डाला।
घटना की सूचना मिलने पर आशुतोष शेखर और एसडीपीओ अमित कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी डॉक स्क्वायड के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
मामले के उद्भेदन और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है, जिसका नेतृत्व एसपी खुद कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार बैंक द्वारा गुरुवार को ही एटीएम को पूरी तरह खाली करा लिया गया था, उस एटीएम में पैसे नहीं थे। 17 फरवरी को बैंक की ओर से एटीएम से 10 लाख आठ हजार 800 रुपये निकाल लिये गये थे।
दूसरी नयी मशीन आ गई थी पर उसके पहले ही चोरों ने उसे जला दिया। एसपी ने कहा कि बहुत जल्द मामले का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।