Birsa College : जनजातीय भाषा में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस

News Aroma Media
1 Min Read

खूंटी: जिले के इकलौते अंगीभूत महाविद्यालय बिरसा कॉलेज के जनजातीय विभाग द्वारा सोमवार को कॉलेज परिसर में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया।

इस दौरान महाविद्यालय के टीआरएल द्वारा विद्यार्थियों के बीच लेख और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्या प्रो जे किरो मौजूद थीं। प्रो किरो ने कहा कि हमें किसी भी हाल में अपनी मातृभाषा को नहीं भुलना चाहिए और इस पर हमेशा गर्व करना चाहिए।

मातृ भाषा के कारण हमारी पहचान बढ़ती है। मौके पर छात्र-छात्राओं ने मुंडारी गीत प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया।

मातृभाषा दिवस के मौके पर वैलेंटाइन डे को प्रगाढ्य मित्रता दिवस की संज्ञा देते हुए इस पर लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और उत्कृष्ट प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article