खूंटी में हुई भाजपा ओबीसी मोर्चा की बैठक

News Aroma Media
1 Min Read

खूंटी: भाजपा मुरहू मंडल ओबीसी मोर्चा की गुरुवार को गुनंदलाल महतो की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पिछड़ी जाति के विकास को लेकर विचार विमर्श किया गया।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में खूंटी जिला ओबीसी मोर्चा के महामंत्री अमित कुमार महतो और विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला मंत्री सुरेश प्रसाद, ओबीसी मोर्चा खूंटी जिला आइटी सेल प्रभारी बाल कुमार राम, जिला कार्य समिति सदस्य किशोर साहू मौजूद थे।

बैठक को संबोधित करते हुए अमित महतो ने कहा कि पिछड़ी जाति किसी भी कार्य में कभी पीछे नहीं रहती है। समाज के कल्याण में पिछड़ी जाति का महत्वपूर्ण स्थान रहा है।

मंडल अध्यक्ष नंदलाल महतो ने कहा कि एकता ही समाज को नई ऊंचाई तक ले जा सकती है। बैठक में सभी पंचायतों में पंचायत कमेटी और बूथ कमेटी के गठन को लेकर चर्चा की गई।

बैठक में ओबीसी मोर्चा मंडल महामंत्री राहुल महतो, मंडल मंत्री अरुण महतो, कोषाध्यक्ष विजय भगत, रमेश महतो, रूपेश महतो सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article