खूंटी: पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सोमवार को अभियान चलकार 38.90 एकड़ खेत में लगी अफीम की फसल को नष्ट कर दिया।
पुलिस द्वारा खूंटी और रेमता में 17 एकड़ क्षेत्रफल में लगी जहर की इस खेती को नष्ट कर दिया।
अड़की के बिरबांकी अज्ञैर काटुई 16.10 एकड़ और सायको थाना के सालेहातू में 5.80 एकड़ खेत में लगी अफीम की फसल को पुलिस ने डंडे से मारकर नष्ट कर दिया।
एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि अब तक पुलिस 503.56 एकड़ क्षेत्रफल में लगी पोस्ते की खेती को पुलिस द्वारा नष्ट किया जा चुका है।