खूंटी: तपकरा थाना क्षेत्र के कुम्हार टोली के एक कुएं से पुलिस ने शुक्रवार को युवक का शव बरामद किया।
उसकी पहचान रनिया थाना के गढ़सीदम निवासी जोहन बहुरन मांझी (25) के रूप में हुई है। तपकरा पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी के अनुसार जोहन बहुरन 28 फरवरी को तपकरा में प्रदीप गुड़िया के घर एक समारोह में गया था।
उसके बाद से वह पति घर नहीं लौटा। एक मार्च को तपकरा थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था।
शुक्रवार को प्रदीप के घर से कुछ दूरी पर एक कुंए में बहुरन का शव मिला। मामले की जानकारी मिलने पर सर्किल इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह व तपकरा थाना के एसआइ रंजीत किशोर ने कुंए से शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।