खूंटी: खूंटी के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की सुविधा के और उनके विकास के लिए जिला प्रशासन पांच क्षेत्रों स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, पशुपालन और पर्यटन पर अपना ध्यान केंद्रित किये हुए है।
ये बातें उपायुक्त शशि रंजन ने शुक्रवार को कर्रा के मनरेगा पार्क में आयोजित प्रेस वार्ता में कही।
अनुमंडल पदाधिकारी सैयद रियाज अहमद और पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर के साथ प्रेस वार्ता को संबोधित करते हए डीसी ने आने वाले समय में प्रशासन द्वारा किये जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि अब सुदूर ग्रामीण इलाके के लोगों को भी विशेषज्ञ चिकित्सकों की सुविधा मिलेगी। इसके लिए जिला प्रशासन सभी सुविधाओं से युक्त पांच एंबुलेंस की खरीदारी कर रहा है।
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल आन व्हील्स के तहत हर पंचायत में एक साथ पांच विशेषज्ञ डॉक्टर एंबुलेंस लेकर पहुंचेंगे और मरीजों के इलाज के बाद उन्हें दवा के अलावा अन्य परामर्श देंगे।
एंबुलेंस में आंख, चर्म रोग, दांत, कान,नाक गला के विषेशज्ञों के साथ ही पैथोलॉजी, एक्स रे और अल्ट्रासाउंड की सुविधा रहेगी।
उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा दिव्यांगों का सर्वे कराया जायेगा और उन्हें हर संभव सुविधा मुहैया कराई जायेगी। जिले में खोले जायेंगे स्कूल बैंक
शिक्षा विभाग के संबंध में उपायुक्त ने कहा कि एक भी बच्चा न छूटे के संकल्प के साथ दोला आबु स्कूल तेबुआ: (आओ स्कूल चलें) अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जिले के हर विद्यालय में स्कूल बैंक खोला जाएगा, जहां अधिकारी, कर्मचारी और अन्य इच्छुक व्यक्ति डोनेशन के रूप में सहयोग कर सकते हैं।
डीसी ने बताया कि प्रत्येक चार पंचायत पर एक जिला और एक प्रखंड स्तरीय समन्वयक की नियुक्ति की गई है। उन्होंने कहा कि जिले में छुटे हुए सभी छात्रों का बैंक खाता खुलवाया जायेगा और उन्हें छात्रवृत्ति से लाभान्वित किया जायेगा।