खूंटी में मॉनिंग वॉक पर निकली युवती की हत्या, SP आवास से कुछ ही दूर पर मिली लाश

News Aroma Media
1 Min Read

खूंटी: एसपी के आवासीय परिसर से महज दो सौ मीटर की दूरी पर सोमवार को तड़के शांति भेंगरा (20) की हथौड़े से मारकर अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी।

वह खूंटी के टंगराटोली गांव निवासी सुखराम भेंगरा की बेटी थी।

जानकारी के अनुसार शांति रोज की तरह सोमवार को भी मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकली थी।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा

एसडीओ तालब रोड में अज्ञात अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी।

सुबह लोगों ने युवती के शव को देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share This Article