खूंटी: अड़की थाना क्षेत्र अन्तर्गत सोनपुर के टोला कदमडीह में पिता ने अपने चार वर्षीय अबोध पुत्र की हत्या कर दी।
हत्या के आरोपित पिता को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बचचे के शव को बरामद कर लिया।
घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि बिरजू मुंडा और उसका भाई गांव से बाहर नदी किनारे निर्जन स्थान में घर बना कर रहते हैं। वहां सिर्फ दो ही घर हैं।
बिरजू मुंडा नशे का आदि है
बिरजू मुंडा नशे का आदि है। नशे में अक्सर घर पर पत्नी से झगड़ा और मारपीट करता रहता था। इससे तंग आकर उसकी पत्नी छह महीने पहले घर छोड़कर अपने मायके चली गई।
उसका चार वर्षीय पुत्र साधु राम मुंडा पिता के साथ या अपने चाचा के साथ घर में ही रहता था।
शनिवार को दोपहर बिरजू मुंडा पुत्र को खेत में लगे चना खाने की बात कह कर ले गया और खेत में ही तलवार से मार कर उसकी हत्या कर दी और लाश को घर के पास लाकर जमीन में गाड़ दिया।
फिर शराब पीकर हाथ में तलवार लिए कदमडीह पहुंचा लोगों को बताया कि उसने अपने पुत्र की हत्या कर दी है, जो भी इस मामले में पुलिस या किसी को खबर करेगा, उसे भी मार डालेगा।
दो दिनों तक गांव के ग्रामीण डर से खामोश रहे, पर यह बात कानो कान आग की तरह फैल गई।
बिरजू मुंडा किसी पर हमला न करे, यह सोचकर गांव के युवक उसे दारू पिलाने के बहाने डोरेया गांव ले गए, जहां उससे शराब पिलाकर तलवार को छीन लिया और उसे पकड़कर गांव के बाहर बरगद पेड़ पर बांधकर पिटाई करते हुए घटना की जानकारी पुलिस को दी।
अड़की थाना प्रभारी पंकज कुमार दास पुलिस बल के साथ पहुंच कर हत्यारोपित पिता को कब्जे में लेकर घटनास्थल पहुंची और उसकी निशानदेही पर जमीन में गड़े हुए लाश को बरामद किया। हत्या में प्रयुक्त तलवार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया।