खूंटी उपायुक्त ने सदर अस्पताल में किया पांच ओपीडी सेवाओं का उद्घाटन

News Aroma Media

खूंटी: उपायुक्त शशि रंजन ने शुक्रवार को सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा का उद्घाटन किया। डीसी ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करायी जा सके।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने को लेकर जिला प्रशासन लगातार कार्य कर रहा है। स्वस्थ्य खूंटी की परिकल्पना को साकार करने के उदेश्य इस दिशा में लगातार कार्य किये जा रहे हैं।

ओपीडी सेवा में नेत्र, चर्म, इएनटी, हड्डी रोग, हेपिटाइटिस बी, सी, रोग विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सक परामर्श देंगे। ओपीडी में कुल पांच अलग-अलग मेडिकल डिपार्टमेंट बनाये गये हैं।

इससे आसपास के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी। उपायुक्त ने कहा कि ओपीडी सेवा के अतिरिक्त अन्य सुविधाओं को भी बेहतर किया जा रहा है।

एक्स-रे मशीन व अन्य उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है। साथ ही केटरेक्ट ऑपरेशन व नेत्र रोगियों के लिए भी उचित व्यवस्था की जा रही है।

संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय के साथ तय समय के अनुरूप सभी कार्यो को पूर्ण कर लें। अस्पताल परिसर को स्वच्छ व हरा भरा रखने के निर्देश डीसी ने दिए।