खूंटी: संत मेरिज नर्सिंग स्कूल खूंटी में बुधवार को महिला दिवस मनाया गया। इस अवसर पर नर्सिंग स्कूल की प्रिंसिपल बारबारा एक्का और स्कूल के निदेशक बसंत सुरीन ने सभी नर्सिंग शिक्षिकाओं एवं छात्राओं को विश्व महिला दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
साथ ही उनके बेहतर कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षित महिलाएं सभ्य समाज की निर्माता हैं। जिस परिवार में महिलाएं शिक्षित हैं, वह परिवार का विकास निश्चित रूप से होता है।
सभी नर्सिंग शिक्षिकाओं को डायरी और कलम और सभी छात्राओं को कलम और चाकलेट देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर नर्सिंग शिक्षिका दिव्या टूटी, अंजनी मुंडू, बुलबुल बागे आदि उपस्थित थीं।