खूंटी: खूंटी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने मुरहू थाना क्षेत्र में अफीम की खेती के खिलाफ अभियान चलाया और साढ़े पांच किलोग्राम अवैध तैयार अफीम बरामद की।
बाजार में इसकी कीमत लाखों में बताई जाती है।
इस संबंध में एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि मुरहू थाना के केवड़ा गेट ओली निवासी रूसु भेंगरा और पांडेया भेंगरा के घर से चार किलो तीन सौ ग्राम अफीम बरामद की गई,वह गुमपुड़ू के जुलसन कंडीर के घर से एक किलो दो सौ ग्रामी तैयार अफीम बरामद की गई।
इस मामले में जुलसन कंडीर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक केटीएम मोटरसाइकिल और इलेक्ट्रोनिक तौल मशीन बरामद की गई है।
छापेमारी अभियान में मुरहू के थाना प्रभारी विक्रांत कुमार, एसआई दिगंबर पंडा, संदीप कुमार और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।