खूंटी: एसपी आशुतोष शेखर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मुरहू थाना पुलिस ने मंगलवार को प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआइ के सक्रिय उग्रवादी रोबर्ट लुगुन को लेवी के 50 हजार 220 रुपये, नक्सली पर्चे और चंदा रसीद के साथ गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में एसपी ने बयान जारी कर बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि पीएलएफआइ के उग्रवादी लेवी वसूलने के लिए मुरहू थाना के गुल्लु गांव के पास आनेवाले हैं।
सूचना के सत्यापन के बाद एक अभियान दल का गठन कर मंगलवार को छापेमारी की गई और रोबर्ट को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से एक सीबीजेड मोटरसाइकिल और दो मोबाइल भी बरामद किये गये हैं।