खूंटी: पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शनिवार को अभियान चलकार 71.60 एकड़ खेत में लगी अफीम की फसल को नष्ट कर दिया।
पुलिस द्वारा खूंटी थाना के डोकाद में पांच एकड़ क्षेत्रफल में लगी जहर की इस खेती को नष्ट कर दिया।
मारंगहादा थाना के दुलमी, बिचागुटू, बाउकुडा, हस्सा और सिमाना गांव में आठ एकड़, अड़की के चातम हुटु और बागड़ी क्षेत्र में 24.75 एकड़, मुरहू थाना के बह्मनी में दो एकड़ और साइको थाना के जिलिंगकेल और मुउ बेड़ा क्षेत्र में 31ण्85 एकड़ खेत में लगी अफीम की फसल को पुलिस ने डंडे से मारकर नष्ट कर दिया।
एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि अब तक पुलिस 277 एकड़ क्षेत्रफल में लगी पोस्ते की खेती को पुलिस द्वारा नष्ट किया जा चुका है।