कोडरमा: कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत घाटी स्थित नौवा माइल के पास शनिवार देर रात बस पलटने से एक महिला की मौत हो गयी, जबकि छह लोग घायल हो गए।
घायलों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान सुगनी देवी की मौत हो गई। अन्य घायलों में प्रमिला देवी, चांदो पासवान, नीलम देवी, मुकेश पासवान, मिलता देवी, अंबेडकर पासवान सभी मानपुर गया और खेरोबीघा बिहार के हैं।
जानकारी के अनुसार शनिवार को लगभग 50 लोग बस में सवार होकर रजरप्पा पूजा करने गए थे। पूजा करके वापस खेरो बीघा बिहार लौटने के क्रम में कोडरमा घाटी नौवा माइल में अनियंत्रित होकर पलट गई।
सूचना पाकर कोडरमा थाना पुलिस पहुंची और सभी घायलों को कोडरमा सदर अस्पताल लाया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।