कोडरमा: कोडरमा थाना क्षेत्र के लोकाई में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए। घटना सोमवार सुबह की है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को कोडरमा थाना अंतर्गत लोकाई में बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई है।
इस हादसे में बस का अगला हिस्सा एवं बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जाता है कि इस दुर्घटना में बस पर सवार 20 यात्री भी हो गए हैं।
वहीं दूसरी ओर मृत युवकों की अबतक शिनाख्त नहीं हो सकी है। इधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सदर अस्पताल भेजा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।