कोडरमा: तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत करमा के समीप एक ऑटो पलट गया, जिससे उसपर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान मनोज कुमार (28 ) के रूप में हुई है। वह वर्ष ग्राम चाराडीह का रहने वाला था।
जानकारी के अनुसार बुधवार को सवारी से भरा ऑटो चाराडीह से तिलैया जाने के दौरान करमा के पास अनियंत्रित होकर पलट गया।
इसमें युवक गाड़ी के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर तिलैया पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया।