लातेहारः जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के हेसातु में 10 फरवरी को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर युवक दिनेस सिंह उर्फ दिनू हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।
मामले में पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी मुखिया पति समेत चार लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। जांच में पता चला है कि अवैध संबंध के शक में हत्याकांड को अंजाम दिया गया था।
पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल की गई तीन लाठियां भी बरामद कर ली हैं।
गिरफ्तार आरोपियों में मुखिया पति सोहराय सिंह पिता ननकू सिंह, दशरथ सिंह पिता जलजीत सिंहए सूर्यदेव सिंह पिता वृक्ष सिंहए राजकुमार सिंह पिता लखन सिंह शामिल हैं।
एसडीपीओ ने किया खुलासा
युवक हत्याकांड का खुलासा बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि सोहराय सिंह को शक था कि हेसातु गांव में घरजमाई दिनेश सिंह का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है।
इस आरोप में युवक की पिटाई की गई थीए जिससे युवक की मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी मुखिया पति समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
दूसरे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापेमारी अभियान चला रही है। छापेमारी दल में एसडीपीओ अजीत कुमारए इंस्पेक्टर शशिरंजन कुमारए बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार महतोए अभिषेक कुमारए बिन्देश्वर महतो सहित अन्य षामिल रहे।
मरने वाले युवक की पत्नी ने दर्ज कराया था मामला
मरने वाले युवक की पत्नी सूरजमणि देवी ने लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था। मामले में हेसातु गांव के मुखिया पति सोहराय सिंहए पिता ननकू सिंह, सुरजदेव सिंह, पिता वृक्ष सिंह, संतोष सिंह पिता मीठू सिंहए बिहारी सिंह, पिता गोला सिंह, वर सिंह पिता झगडू सिंहए रामपृत सिंह पिता करम सिंहए दशरथ सिंहए पिता जलजीत सिंहए रामनाथ सिंह पिता गुजर सिंहए राजकुमार सिंह पिता लखन सिंहए रामदास सिंहए पिता ननकू सिंह को आरोपी बनाया गया था।