लातेहार: लातेहार एसपी अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के कोने गांव में छापामारी कर बुधवार को झारखंड जनमुक्ति परिषद के उग्रवादी नरेश प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार उग्रवादी लातेहार थाना क्षेत्र के कोने गांव का रहने वाला है।
लातेहार पुलिस इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि उग्रवादी नरेश प्रसाद अपने घर कोने आया हुआ है।
इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस की एक टीम बनाकर छापामारी की गई और नरेश प्रसाद को उसके घर से ही दबोच लिया गया।
इंस्पेक्टर ने बताया कि नरेश प्रसाद पर पुलिस के साथ मुठभेड़ के अलावे पुल निर्माण कार्य के मुंशी के हत्या का मामला भी दर्ज है।
उन्होंने बताया कि नरेश प्रसाद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पिछले कई दिनों से प्रयास कर रही थी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी से पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जा रही है।