लातेहार में पुलिया निर्माण में लगे मजदूर की करंट लगने से मौत

News Aroma Media
1 Min Read

लातेहार: सदर थाना क्षेत्र के केरू गांव में शनिवार को निर्माणाधीन पुलिया में कार्य कर रहे मजदूर मंगल देव उरांव (40) की करंट लगने से मौत हो गई। वह केरू गांव का ही रहने वाला था।

बताया गया है कि केरू से डेमू जाने वाली सड़क पर पुलिया निर्माण के दौरान मजदूर मंगल देव बिजली प्रवाहित तार के संपर्क में आकर गंभीर रूप से झुलस गया।

उसे आनन-फानन सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद संवेदक ने मृतक मजदूर के परिजनों को उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया और तत्काल अंतिम संस्कार के लिए 20 हजार रुपये उपलब्ध कराए।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article