लोहरदगा: लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुदर्शन भगत की अनुशंसा पर केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जिले के कुल सात सडक़ निर्माण स्वीकृत किया गया है।
इस संबंध में सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि केंद्र सरकार हमेशा से जन आकांक्षाओं को प्राथमिकता में रखकर तुरंत समस्याओं का सामाधान करती है।
उन्होंने कहा कि सात अति महत्वपूर्ण सड़क स्वीकृत हुए हैं। ऐसे अनेकों सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जिले में निर्माण किए गए हैं।
उदाहरण स्वरूप का बाईपास सड़क, लोहरदगा से टाटा सड़क को जोड़ा जा रहा है। जिससे अनेक प्रकार की सुविधाएं बहाल होगी।
इसी प्रकार लोहरदगा नदिया चौक से बाघी गुड़ी बंडा तक, मन्हों मोड़ से भस्को मोड़ तक, भक्सो नदी नगड़ा से बाघी तक, जोगना मोड़ से गदिया तक, बरही से कोराम्बे जामुन डीपा, घाटा गगेया तक, सेरेंगहातू से बक्सीडिपा तक। इसी प्रकार आगामी दिनों में कई महत्वपूर्ण सड़क की सुदृढ़करण होती रहेगी।