लोहरदगा: बगडू थाना क्षेत्र के जोड़ा अंबा के समीप झाड़ी से एक युवक का शव मिला।
उसकी पहचान लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत निंगनी कुंबाटोली गांव निवासी कार्तिक उरांव के रूप में हुई। मौके से युवक की बाइक भी बरामद हुई है।
बताया जा रहा है कि उस रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने झाड़ी में एक युवक का शव पड़ा हुआ देखकर बगडू थाना पुलिस को इसकी सूचना दी।
बगडू थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया।
साथ ही आसपास के ग्रामीणों से संपर्क कर शव की पहचान कराई गई, तो युवक की पहचान कार्तिक उरांव के रूप में हुई। पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।