लोहरदगा: लोहरदगा जिला के सिठियो तोड़ार पंचायत के मटकोरवा मैदान में तोड़ार पंचायत समिति गठित करने के लिए स्थानीय पंचायत के लोगों के साथ एक बैठक विश्व हिन्दू परिषद के जिला पदाधिकारियों के उपस्थिति में की गयी
बैठक में सर्वसम्मति से तोराड पंचायत समिति का गठन किया गया. इसमें पंचायत अध्यक्ष रवि साहू, उपाध्यक्ष मुकेश सिंह उर्फ पप्पू सिंह अमर महतो, विजय कुमार साहू, मंत्री वीरेंद्र साहू, सह मंत्री विक्रम साहू, मनीष सिंह, बजरंग दल संयोजक सूरज साहू, सह संयोजक रामेश्वर उराँव, सतेश सिंह, विकास साहू, नीरज साहू, शिवलाल उराँव, अखाड़ा प्रमुख हेमन्त साहू, सत्संग प्रमुख गीतेश साहू, मिलन प्रमुख शंकर ठाकुर बनाये गये
बैठक की अध्यक्षता करते हुए विहिप ज़िला अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि विहिप का एक मात्र लक्ष्य धर्म का संस्थापना एवं सनातन एकता को अक्षुण्ण बनाये रखना है
पूरे विश्व में सनातन धर्म से सर्वश्रेष्ठ कोई धर्म नहीं है. धर्म प्रसार प्रमुख सतीश पांडेय ने कहा कि आज पूरे देश का सनातन समाज धार्मिक और अध्यात्म की राह में चल पड़ा है
आज हमारे इष्ट श्रीराम का मंदिर निर्माण अयोध्या नगरी में प्रगति पर है. मौके पर अन्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किए
बैठक में विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, ज़िला मंत्री रितेश कुमार, धर्म प्रसार प्रमुख सतीश पाण्डेय, अखाड़ा प्रमुख रोहित साहू, बजरंग दल संयोजक विपुल कुमार, सह संयोजक सचिन कुमार व सदस्य अंकुर शर्मा के साथ साथ तोरार पंचायत के अनेकों ग्रामीण उपस्थित थे.