लोहरदगा में तनाव दूर करने के लिए योग का सहारा लेंगे रेलवे सुरक्षा बल के जवान

News Aroma Media
1 Min Read

लोहरदगा: पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट लोहरदगा के तत्वावधान में रेलवे स्टेशन स्थित आरपीएफ बैरक के प्रांगण में एक दिवसीय विशेष योगप्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

इसमें जिला प्रभारी एवं मुख्य योगप्रशिक्षक प्रवीण कुमार भारती एवं राज्यकार्यकारिणी सदस्य शिवशंकर सिंह ने योग,प्राणायाम, आसन एवं औषधीय प्रयोग के विषय में बताया।

योगप्रशिक्षक प्रवीण कुमार भारती ने बताया कि योग आयुवर्धक,रोगनाशक, बलवर्धक और सम्पूर्ण विश्व को भारत की ऋषि संस्कृति द्वारा दिया गया अनमोल धरोहर है।

अभ्यास के क्रम में जवानों को यौगिक जॉगिंग,सूर्यनमस्कार, दण्ड बैठक भी कराया गया एवं सूर्यनमस्कार को एक सम्पूर्ण वयायाम बताया गया।

Share This Article