पाकुड़: महेशपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने का मामला शुक्रवार की देर शाम को दर्ज किया गया है।
दर्ज मामले के मुताबिक घटना गत 22 फरवरी की रात की है। इस बाबत पीड़िता ने थाना में बारना सोरेन उर्फ बिटका सोरेन के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है।
थाना में दिए आवेदन में पीड़िता ने उल्लेख किया है कि गांव में इसके मद्देनजर पंचायती करने के कारण शिकायत दर्ज कराने में देर हो गई।
इस बाबत थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने शनिवार को बताया कि पीड़िता के आवेदन पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।