गढ़वा: गढ़वा जिले के श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के चौबेडीह गांव के कुएं से एक किशोर का शव पुलिस ने बुधवार को बरामद किया है। लोगों ने चौबेडीह गांव निवासी धीरेंद्र विश्वकर्मा के घर के सामने स्थित कुएं में तैरता हुआ एक शव देखा।
थोड़ी ही देर में शव देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गयी। घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की तथा शव को कुएं से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया।
जानकारी के अनुसार शव की शिनाख्त मेराल थाना क्षेत्र के संगवरिया गांव निवासी विशाल कुमार (10) के रूप में की गयी है। विशाल चौबेडीह गांव में बारात आया था। उसके बाद से वह लापता था।
बताया गया कि विशाल कुमार बीते 19 फरवरी को चौबेडीह गांव निवासी धीरेंद्र विश्वकर्मा के यहां बारात में आया था। लेकिन वह वापस घर नहीं लौटा। 20 फरवरी की देर शाम तक विशाल के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की।
लेकिन कुछ पता नहीं चला। परिजनों ने इस सिलसिले में श्री बंशीधर नगर थाना में आवेदन देकर विशाल के गुम होने की जानकारी दी थी। थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट होगा।