पलामू में पेट्रोल पंप से 70 हजार की लूट, दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने की फायरिंग

News Aroma Media
1 Min Read

मेदिनीनगर: ज़िले के मेदिनीनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ पर पिपरा थाना क्षेत्र के चपरवार में स्थित एक पेट्रोल पंप से अपराधियों ने 70 हजार नकदी लूट लिए।

यह घटना शनिवार देर रात की है। अपराधियों ने मौके पर दहशत फैलाने के लिए चार से पांच राउंड फायरिंग भी की।

अपराधियों की संख्या तीन बताई गई है। उनके चेहरे ढके हुए थे। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद है। पिपरा थाना प्रभारी सूरज चैल ने रविवार को बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है।

छतरपुर के एसडीपीओ अजय कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किया। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस अपराधियों की पहचान कर रही है।

एसडीपीओ ने बताया कि पेट्रोल पंप से 50 से 55 हजार नगदी की लूट हुई है। उन्होंने दावा किया कि अपराधियों को जल्द पकड़ लिया जायेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article