मेदिनीनगर: व्यवहार न्यायालय में प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार चौबे की अध्यक्षता में और सचिव अरविंद कच्छप की देखरेख में शनिवार को लोक अदालत का आयोजन हुआ।
इसमें सुलह समझौते के आधार पर 63 मामलों का निस्तारण किया गया, जिसमें एक लाख 14 हजार रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई।
लोक अदालत में सात पीठों का गठन किया गया था। प्रथम पीठ में पारिवारिक विवाद का निस्तारण कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश मार्तण्ड प्रताप मिश्रा व अधिवक्ता छाया सिंह कर रहे थे।
इसमें एक भरण पोषण से सम्बंधित मामले का निस्तारण किया गया । पीठ दो में एमएसीटी और बिजली विभाग के 11 मामले का निस्तारण किया गया और एक लाख 46 हजार रुपये राजस्व का प्राप्ति हुई।
आपराधिक 23 मामले का निस्तारण किया गया। एक्जिक्यूटिव व रेवेन्यू से सम्बंधित मामले 28 मामले का निस्तारण किया गया। वन विभाग को 63 हजार 600 रुपये व उत्पाद विभाग को 50 हजार 400 रुपये राजस्व प्राप्त हुआ।
इस मौके पर कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश मार्तण्ड प्रताप मिश्रा, अधिवक्ता छाया सिंह डीजे प्रथम संतोष कुमार, अधिवक्ता प्रदीप कुमार, सीजेएम निरुपम कुमार, अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय, सिविल जज सीनियर डिविजन तीन संजय सिंह यादव, अधिवक्ता हुसैन वारिश, स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष श्याम लाल सरोज, कार्यपालक दंडाधिकारी विनोद राम, निस्तारण रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार, अधिवक्ता संजय कुमार सिन्हा शामिल थे।