मेदिनीनगर: नक्सलियों तक पैसा और मदद पहुंचाने के आरोप में पुलिस ने शुक्रवार को नक्सल कांड के आरोपित नारायण यादव की पत्नी बसंती देवी को छतरपुर थाना क्षेत्र के लवादाम गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार महिला पर नक्सलियों को सक्रिय रुप से सहयोग करने का आरोप है।
थाना प्रभारी के अनुसार जहां एक और नक्सली नारायण यादव द्वारा विभिन्न लोगों को डरा धमका कर लेवे का पैसा सीएसपी के माध्यम से मंगाया जा रहा था।
वहीं दूसरी ओर नक्सली नारायण यादव की पत्नी बसंती देवी द्वारा उन पैसों को सीएसपी के माध्यम से निकासी कर नक्सलियों तक पहुंचाया जा रहा था।
छापामारी के क्रम में पुलिस ने बसंती देवी के पास से 10000 रुपये और एक मोबाइल बरामद किया है।
बरामद मोबाइल से जेल में बंद नक्सली पति के संपर्क में थी। पैसा को पहुंचाने की बात बसंती देवी ने स्वीकार कर लिया है। छतरपुर थाना प्रभारी ने बताया की मामला दर्ज कर आगे कार्रवाई की जा रही है।