पलामू में दिव्यांगों का UDID कार्ड बनाने का उपायुक्त शशि रंजन ने दिया निर्देश

News Aroma Media
1 Min Read

मेदिनीनगर: उपायुक्त शशि रंजन ने गुरुवार को समाज कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा के तहत बनाये जा रहे यूडीआईडी कार्ड की समीक्षा की।

उन्होंने दिव्यांगजनों के यूनिक दिव्यांगता आईडी कार्ड बनाने के लिए पदाधिकारियों को निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि वैसे दिव्यांगजन जिनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत है उनका कार्ड बनाया जाना है।

ऐसे में उन्होंने सभी सीडीपीओ, संबंधित बीडीओ, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक, समाज कल्याण पदाधिकारी औऱ सिविल सर्जन को आपस में बेहतर समन्वय बनाते हुए जिले के सभी दिव्यांगों का यूडीआईडी कार्ड बनवाने की बात कही।

उन्होंने बैठक में मौजूद सभी एलएस को आंगनबाड़ी सेविका के माध्यम से सभी दिव्यांगों का आवेदन प्रखंड कार्यालय में जमा करवाने की बात कही।

- Advertisement -
sikkim-ad

समाज कल्याण की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में होने वाले वीएचएनडी की मॉनिटरिंग प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने स्तर से भी करें।

वीएचएनडी के दौरान दिये जाने वाले एसेंशियल सर्विसेज दी जा रही है अथवा नहीं इसे सुनिश्चित करने का कार्य प्रखंड विकास पदाधिकारी स्वयं उपस्थित रहकर करें।

इस मौके पर उपायुक्त के अलावा उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, समाज कल्याण पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक समेत बड़ी संख्या में एलएस उपस्थित थे।

Share This Article