झारखंड : हेलमेट चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश

News Aroma Media
1 Min Read

मेदिनीनगर: उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा समिति की समाहरणालय सभागार में बैठक हुई।

उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी अनवर हुसैन से बीते महीनों में हुए सड़क दुर्घटनाओं की जानकारी ली।

डीटीओ ने बताया कि अक्टूबर से लेकर जनवरी तक जिले में कुल 72 सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें 44 लोगों की मृत्यु हुई है और 86 लोग घायल हुए हैं।

इस दौरान उपायुक्त ने जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कैसे कमी लाया जाए, इस पर चर्चा की। उपायुक्त ने नियमित रूप से हेलमेट चेकिंग अभियान व ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से ड्रंक एन ड्राइव का अभियान चलाने का निर्देश दिया।

एसपी ने डीटीओ अनवर हुसैन को ओवर स्पीडिंग के विरुद्ध भी अभियान चलाने की बात कही।

- Advertisement -
sikkim-ad

एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि दो नंबर टाउन में रेलवे ओवरब्रिज निर्माणाधीन के कारण इन दिनों रेड़मा फ्लाईओवर पर ट्रैफिक लोड बढ़ गया है।

इस पर उपायुक्त ने रोड कंस्ट्रक्शन के सहायक अभियंता को रेड़मा फ्लाईओवर पर ट्रैफिक कोन लगवाने का निर्देश दिया।

Share This Article