मेदिनीनगर: जिले में राष्ट्रीय मतदाता जागरुकता प्रतियोगिता के प्रति अधिक से अधिक विद्यार्थियों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, बीपीओ के साथ बैठक की।
उपायुक्त ने कहा कि इस प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के व्यक्ति भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि पांचों प्रतियोगिताओं में शामिल होने के लिए 15 तक आवेदन लिए जायेंगे।
प्रत्येक स्कूल के बच्चों को भी इसमें भाग लेना है। साथ ही उन्होंने निजी स्कूलों को भी सक्रिय करने की बात कही। साथ ही कहा कि सभी तरह के कार्यक्रम ऑनलाइन होंगे।
प्रतियोगिता के विजेताओं का चयन भारत निर्वाचन आयोग, नयी दिल्ली द्वारा चयनित निर्णायक मंडल द्वारा किया जाएगा।
मौके पर शिक्षा पदाधिकारी उपेंद्र नारायण एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार सिंह उपस्थित रहे।