मेदिनीनगर: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे जिले के छह छात्रों की वापसी हुई है।
इनमें दीपक कुमार, रोहित कुमार, पुरुषोत्तम कुमार वर्मा, आयूष राज, शुभम कुमार हैं। जिलाध्यक्ष विजय नंद पाठक ने जिला पदाधिकारियों के साथ माला पहना कर सभी का स्वागत किया।
छात्रों ने कहा कि यूक्रेन से वापसी में भारत के तिरंगे ने रक्षा कवच का काम किया। छात्रों ने यूक्रेन के युद्ध ग्रस्त क्षेत्रों के भयावह मंजर को भी बयां किया।
छात्रों ने कहा कि यूक्रेन और उससे सटी सीमाओं में हालात बेकाबू हो गए हैं। माइनस 10 डिग्री का तापमान के बीच रूस द्वारा की जा रही गोलीबारी से हर ओर से सिर्फ तबाही का ही मंज़र देखने को मिला।
वह खुशनसीब हैं, जो सकुशल घर लौटे हैं। छात्रों के मुताबिक यूक्रेन में फंसे सैकड़ों बच्चे घबराहट और दहशत में हैं।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र उपाध्याय, जिला महामंत्री सुरेंद्र विश्वकर्मा और सोशल मीडिया प्रभारी सोमेश सिंह मौजूद थे ।