मेदिनीनगर: सफलता के लिए विद्यार्थी खुद पर नियंत्रण रखें। पढ़ाई के समय प्राथमिकता को समझें।
विद्यार्थियों में हमेशा सीखने और जानने की चाहत होनी चाहिए। बालिकाएं सीखेंगी तो उनमें आत्मविश्वास बढ़ेगा और समाज में परिवर्तन होगा।
यह बातें आयुक्त जटा शंकर चौधरी ने कही। वे गुरुवार को अपने आवासीय परिसर में विमला पांडेय मेमोरियल ज्ञान निकेतन स्कूल की छात्राओं को बेहतर शिक्षा और सफलता के लिए प्रेरित कर रहे थे।
कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं एवं 12वीं की छात्राओं को आयुक्त ने सफलता के साथ-साथ ही पर्सनल एवं प्रोफेशनल जीवन यात्राओं का बोध कराया।
उन्होंने पढ़ाई के दौरान प्राथमिकताओं को समझने एवं सकारात्मक सोच-विचार रखते हुए सही-गलत की पहचान कर आगे बढ़ने की नसीहत दी।