लोहरदगा : जिले में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की खबरें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि जिले के सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के चपाल में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें कई राउंड गोलियां चली हैं।
इसमें किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि, इस मुठभेड़ की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है।
बता दें कि पुलिस को इस इलाके में माओवादियों के दस्ते के सक्रिय होने की जानकारी मिली है। इसे लेकर पुलिस ने माओवादियों को घेरने के लिए सर्च अभियान तेज कर दिया है।
जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ की टीम नक्सलियों को दबोचने के लिए छापामारी अभियान चला रही है।