मेदिनीनगर: उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई। समाहरणालय के सभागार में आयोजित इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2020-21 में अपूर्ण कुल छह योजनाओं को 31 तक पूर्ण करने के निर्देश दिया।
जिला योजना अनाबद्ध निधि अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्राप्त आवंटन से नयी योजनाओं का स्वीकृत कर का क्रियान्वयन किया जाना है।
यह योजनाएं जो मिसिंग गैप की छोटी-छोटी अत्यावश्यक योजनाएं और किसी भी योजना का संपूरक,अनुपरक भाग अथवा वृहत सामाजिक आवश्यकता को पूर्ण करने वाले जनोपयोगी स्वरूप का हो पर विस्तृत चर्चा की गयी.
इस दौरान 2021-22 में प्राप्त आवंटन के आलोक में विभिन्न प्रखंडों से विभिन्न प्रकार व विभिन्न प्रक्षेत्र के कुल 257 प्रस्ताव आये जिसमें से प्राप्त राशि के आलोक में 27 योजनाओं का उपयोगिता एवं संभावता के आधार पर क्रियान्वयन करने का निर्णय लिया गया।
उन्होंने कहा कि जिन प्रखंडों में योजना का चयन किया गया है, उन योजनाओं का बीडीओ स्थल निरीक्षण करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
इसके अलावे बैठक में पूर्व के बैठक में लिए गए निर्णय पर कार्यवाही की समीक्षा की भी की गयी।
बैठक में डीडीसी मेघा भारद्वाज, योजना पदाधिकारी शाहिद अहमद, समाज कल्याण पदाधिकारी संध्या रानी, नजारत उप समाहर्ता शैलेश कुमार सिंह, विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता समेत अन्य मौजूद थे।