पाकुड़: झारखंड सरकार द्वारा पेट्रोल पर दी जाने वाली सब्सिडी के मद्देनजर जन जागरुकता के लिए डीसी वरूण रंजन ने शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर सब्सिडी जागरुकता रथ रवाना किया।
उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के द्वारा 26 जनवरी से दस लीटर पेट्रोल पर प्रत्येक माह 25 रूपये की सब्सिडी दी जा रही है।
उन्होंने योग्य लाभुकों से अपील की कि आप जल्द से जल्द अपना निबंधन करवा कर सब्सिडी का लाभ उठाएं।
साथ ही बताया कि पेट्रोल सब्सिडी के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उदेश्य से यह रथ जिले के सभी प्रखंडों का भ्रमण कर सब्सिडी का लाभ उठाने की विस्तृत जानकारी देकर जागरूक करेगा।
इस मौके पर अपर समाहर्ता मंजु रानी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅक्टर चंदन समेत अन्य मौजूद थे।