पाकुड़: जिला टास्क फोर्स ने हिरणपुर खनन क्षेत्र में दो जगहों पर औचक छापेमारी किया। इस दौरान टीम ने पत्थर खदान में मौजूद विस्फोटक सहित कई वाहनों को जब्त किया।
टीम ने पहले खनन क्षेत्र के सुराईडीह मौजा में दो खदानों में छापेमारी कर एक वाहन जब्त किया।
दूसरी छापेमारी हाथीगढ़ मौजा में गाजो साव के खदान में हुई। टीम ने वहां मौजूद 12 पीस जिलेटिन छड़, नौ पीस डेटोनेटर, एक पोकलेन और एक हाइवा जब्त किया।
सिविल एसडीओ पंकज कुमार साव के नेतृत्व में गई डीटीएफ टीम में डीएमओ प्रदीप कुमार साह, खान निरीक्षक पिंटू कुमार व एसडीपीओ पाकुड़ अजित कुमार विमल शामिल थे।
इस दौरान टीम ने राॅबिन सिंह के क्रशर तथा टीपू के क्रशर का भी निरीक्षण किया। सिविल एसडीओ पंकज कुमार साव ने बताया कि जब्त सभी वाहन व सामान के अलावा पत्थर खदान व क्रशर के कागजात की जांच की जा रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।