झारखंड का पाकुड़ जिला हुआ कोरोना मुक्त

News Aroma Media
1 Min Read

पाकुड़: होम आइसोलेशन में रह रहे दो मरीजों की फाइनल फाॅलो अप रिपोर्ट सोमवार को निगेटिव आई है।

यह जानकारी सोमवार को डीसी वरूण रंजन ने दी। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही पाकुड़ जिला कोरोना मुक्त हो गया है।

उन्होंने जिला वासियों से अपील की है कि भले ही जिला कोरोना मुक्त हो गया है लेकिन संभावित संक्रमण से इंकार नहीं किया जा सकता है।

जिले में जांच जारी है। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना टीकाकरण का दोनों डोज अपना निश्चित रूप से लगवाएं।

जिनके दोनों डोज पूरे हो चुके हैं वे नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर जारी बूस्टर डोज भी अवश्य लगवाएं, ताकि संक्रमण का खतरा न रहे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article