पाकुड़: महेशपुर थाना क्षेत्र में खान निरीक्षक द्वारा जब्त किए चार ट्रैक्टरों में से बालू लदा एक ट्रैक्टर माफिया रास्ते से ही ले भागा।
जानकारी के अनुसार खान निरीक्षक पाकुड़ पिंटू कुमार सिंह एवं थाना प्रभारी महेशपुर सुनील कुमार रवि ने शनिवार को महेशपुर-शहरग्राम मुख्य सड़क पर पोडरा गांव के पास अवैध बालू लदे तीन तथा एक अवैध स्टोन चिप्स लदे ट्रैक्टर को जब्त किया।
जब्त किए गए चारों ट्रैक्टरों को थाना लाने के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बालू लदा एक ट्रैक्टर रास्ते से ही ले भागा। बालू लदे दो तथा एक स्टोन चिप्स लदे ट्रैक्टर को थाना लाया गया।
इस बाबत खान निरीक्षक पिंटू कुमार सिंह ने बताया कि तीन बालू लदे और एक स्टोन चिप्स लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया था जिसे थाने लाने के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा बालू लदे एक ट्रैक्टर को भगा ले जाया गया है।
इस संबंध में महेशपुर थाने में दो अलग अलग मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके मद्देनजर सभी ट्रैक्टरों के मालिक ओश्चार लकों के साथ ही एक ट्रैक्टर को भगा ले जाने वाले अज्ञात व्यक्ति भी शामिल है। के खिलाफ की जाएगी।