बोधगया विस्फोट के 9वें आरोपी को 10 वर्षों का कठोर कारावास

News Aroma Media
1 Min Read

पटना: बिहार के बोधगया स्थित बौद्ध धर्मावलंबियों के पवित्र धार्मिक स्थल महाबोधि मंदिर में बम बरामदगी के मामले में अपना अपराध कबूल करने वाले एक विदेशी नागरिक को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत ने शुक्रवार को 10 वर्षों के कठोर कारावास के साथ कुल 38 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई।

विशेष न्यायाधीश गुरविंदर सिंह मल्होत्रा ने अभियुक्त जहीदुल इस्लाम उर्फ कैसर के कबूलनामे पर 09 फरवरी 2022 को सुनवाई करने तथा आरोपी का बयानदर्ज करने के बाद उसे भारतीय दंड विधान की धारा 121 ,122, 123, विधि विरुद्ध क्रियाकलाप अधिनियम की धारा 16, 18, 18बी, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 4, 5 तथा विदेशी नागरिक अधिनियम की धारा 14 के आरोपों के तहत दोषी पाया था। अदालत ने शुक्रवार को सजा के बिंदु पर सुनवाई की।

Share This Article