नीतीश सरकार की नीतियों के खिलाफ लोजपा-रामविलास 15 फरवरी को निकालेगा आक्रोश मार्च

News Aroma Media
1 Min Read

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा-रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के जमुई से सांसद चिराग पासवान आज कहा कि नीतीश सरकार की नीतियों के खिलाफ 15 फरवरी को उनकी पार्टी राज्य में राष्ट्रपति शासन की मांग को लेकर आक्रोश मार्च निकालेगी।

श्री पासवान ने शुक्रवार को अपनी मां रीना पासवान के साथ यहां के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पहुंचने पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि 15 फरवरी को उनकी पार्टी की तरफ से राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ आक्रोश मार्च का आयोजन किया जायेगा।

इसमें उनके परिवार के लोग भी साथ होंगे। उन्होंने तल्ख लहजे में कहा कि यदि मार्च के दौरान पुलिस की पहली लाठी चलेगी तो वह चिराग पासवान अपने सिर पर लेगा।

सांसद ने कहा, “न ही मैं लाठी खाने से डरता हूं और न ही मुझे पानी की बौझारों से डर है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही सारी शक्तियों का इस्तेमाल कर चुके हैं। उन्होंने मेरे परिवार को तोड़ दिया, मुझे ही मेरी पार्टी से अलग कर दिया।”

Share This Article