रांची: रांची के खलारी प्रखंड स्थित मैक्लुस्कीगंज थाना में आधुनिक बैरक का निर्माण होगा। यह बैरक डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) के फंड से बनेगा। थाना परिसर में ही बैरक का निर्माण किया जायेगा। बैरक के निर्माण में 49,01,100 रुपये खर्च आयेगा।
इस संबंध में रांची जिला परिषद के जिला अभियंता ने बुधवार को टेंडर जारी कर दिया है। दो मार्च को टेंडर विपत्र की बिक्री और तीन मार्च को टेंडर खोलने की तिथि निर्धारित की गयी है।
इस योजना का काम जिस एजेंसी को मिले उसे तीन माह में काम को पूरा करना होगा। एक हॉल 60×30 साइज का होगा। दूसरी ओर 1000 फीट पीसीसी सड़क का निर्माण होगा।
मिली जानकारी के अनुसार जिला परिषद की ओर से 3.18 करोड़ की लागत से रांची के 21 विभिन्न स्थानों पर पीसीसी सड़क व नाली का भी निर्माण कराया जायेगा।
ग्रामीण के अलावा शहरी क्षेत्र में भी जिला परिषद निर्माण कराएगी। इसके तहत निर्मला कुष्ठ कॉलोनी, डोरंडा में दीवार ऊंचा करने के अलावा महिला स्नानागार, हरमू कॉलोनी सोहराई भवन जाने वाले मार्ग स्थित पार्क का विविध कार्य और रातू रोड में भी पीसीसी सड़क का निर्माण कराने का लेकर टेंडर जारी किया गया है।
टेंडर पांच मार्च को खोला जाएगा. सभी कार्य को तीन माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। सभी निर्माण कार्य के लिये राशि का खर्च अनटाइड फंड से की जायेगी।