रामगढ़ में अखिल झारखंड पिछड़ा वर्ग महासभा का गठन

News Aroma Media
2 Min Read

रामगढ़: अखिल झारखंड पिछड़ा वर्ग महासभा का जिला सम्मेलन गुरुवार को आजसू पार्टी के जिला कार्यालय में आयोजित हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हरि रत्नम साहू ने की।

सम्मेलन में मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विशिष्ट अतिथि अखिल झारखंड पिछड़ा वर्ग महासभा राज्य संयोजक महेश्वर साहू, गुड्डू यादव, केंद्रीय सचिव विजय साहू, तिवारी महतो, हाजी रफीक शामिल हुए।

आमंत्रित अतिथि में नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया जिलाध्यक्ष दिलीप दांगी जिला सचिव लालचंद महतो उपस्थित थे। सम्मेलन में जिला के सभी प्रखंडों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि झारखंड की ज्वलंत समस्याओं को लेकर आजसू पार्टी संघर्ष करते रहेगी।

वर्तमान झारखंड सरकार जातीय जनगणना कर पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण दे, अन्यथा आजसू पार्टी सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन की रूपरेखा तय करेगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

सम्मेलन के दौरान अखिल झारखंड पिछड़ा वर्ग महासभा का गठन किया गया। हरी रत्नम साहू जिलाध्यक्ष, जिला कार्यकारी अध्यक्ष दीपक साहू और जिला सचिव निर्मल महतो को सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने माला पहनाकर स्वागत किया।

सम्मेलन में पंकज साहू, नरेश महतो, रोहित सोनी, आकाश यादव, अमृत कुमार, लखन कुमार, गौतम महतो, विजय राम महतो, सुनील महतो, विशेश्वर महतो, अरुण अग्रवाल, सोनू साहू, राजेश महतो, कुलदीप वर्मा, राजेश वर्मा, प्रदीप कुमार, अजय प्रसाद, धर्मेंद्र साहू भोपाली, अंकित अग्रवाल, अजीत गुप्ता, सूरज सोनी, सोनू मोदी, अनीस राणा, रॉकी यादव, कौलेश्वर यादव आदि उपस्थित थे।

Share This Article