रामगढ़ में प्रदूषण नियंत्रण करने के लिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

News Aroma Media
1 Min Read

रामगढ़: रामगढ़ जिले में प्रदूषण एक गंभीर समस्या है। शहर से लेकर ग्रामीण स्तर पर प्रदूषण की शिकायतें आती रहती हैं।

सीसीएल का क्षेत्र हो या इंडस्ट्रियल एरिया। सभी स्थानों पर प्रदूषण नियंत्रण करना बेहद आवश्यक है।

यह बात शनिवार को डीसी माधवी मिश्रा ने जिला स्तरीय पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति की बैठक में कही।

उन्होंने कहा कि अधिकारियों को कड़े कदम उठाने होंगे तभी प्रदूषण नियंत्रित होगा। समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में सर्वप्रथम पूर्व सी-स्टेप संस्था के प्रतिनिधियों द्वारा पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिले में अलग-अलग कारणों से हो रहे प्रदूषण एवं उन्हें कम करने को लेकर उठाए जाने वाले कदमों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।

इसके उपरांत डीसी ने वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, सीसीएल के महाप्रबंधकों, प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अधिकारियों आदि के साथ विस्तार से चर्चा करने के उपरांत उठाए जाने वाले कदमों के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

- Advertisement -
sikkim-ad

बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सीड्स, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंताओं, सीसीएल के महाप्रबंधको अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।

Share This Article