रामगढ़: रामगढ़ डीसी माधवी मिश्रा ने जिला स्थापना समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार 38 कर्मचारियों का तबादला कर दिया है। इसमें लिपिक, लेखा लिपिक, राजभाषा कर्मी और चालक शामिल हैं।
लिपिक संवर्ग में रंजन कुमार शर्मा जिला स्थापना शाखा के कार्यालय अधीक्षक के साथ-साथ भू अर्जन कार्यालय के कार्यों का निष्पादन का प्रभार दिया गया है।
पतरातू अंचल के प्रधान लिपिक प्रवीण कुमार सिन्हा को जिला सामान्य शाखा का प्रभार दिया गया है।
इसके अतिरिक्त जिला नजारत शाखा का भी काम देखेंगे। विधि शाखा के प्रधान लिपिक संजय कुमार नायक को पतरातू कार्यालय, जिला नजारत शाखा के प्रधान लिपिक आनंद कुमार को जिला भू अर्जन कार्यालय के साथ-साथ जिला निर्वाचन कार्यालय का कार्य सौंपा गया है।
जिला भू अर्जन कार्यालय के प्रधान लिपिक जयमोद कुमार को गोपनीय शाखा, अंचल कार्यालय गोला के प्रधान लिपिक श्रवण कुमार को चितरपुर प्रखंड कार्यालय, प्रखंड कार्यालय चितरपुर के प्रधान लिपिक बैजू करमाली को अंचल कार्यालय गोला, प्रखंड कार्यालय के प्रधान लिपिक गोपाल प्रसाद को जिला समाज कल्याण कार्यालय से प्रतिनियुक्ति समाप्त की गई है।
जिला स्थापना शाखा के उच्च वर्गीय लिपिक भागीरथ प्रसाद को विकास शाखा, विधि शाखा के उच्च वर्गीय लिपिक भीम महतो को जिला निर्वाचन कार्यालय के साथ-साथ जिला परिषद कार्यालय में प्रतिनियुक्त किया गया है।
राजस्व शाखा के उच्च वर्गीय लिपिक अनवर अंसारी को अनुमंडल कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय के उच्च वर्गीय लिपिक रमेश प्रसाद साहू को राजस्व शाखा, भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय के उच्च वर्गीय लिपिक रामप्रवेश कुमार को अंचल कार्यालय दुलमी,
प्रखंड कार्यालय पतरातू के उच्च वर्गीय लिपिक मोहन कुमार दास को प्रखंड कार्यालय रामगढ़, प्रखंड कार्यालय पतरातू के उच्च वर्गीय लिपिक नीलू कुमारी को प्रखंड कार्यालय मांडू, प्रखंड कार्यालय मांडू के उच्च वर्गीय लिपिक बृजेश कुमार को प्रखंड कार्यालय गोला, अंचल कार्यालय के स्वर्गीय संजीव कुमार सिन्हा को अंचल कार्यालय गोला, प्रखंड कार्यालय मांडू के उच्च वर्गीय लिपिक विजय रविदास को जिला आपूर्ति कार्यालय,
अंचल कार्यालय गोला के उच्च वर्गीय लिपिक मनोज उरांव को अंचल कार्यालय पतरातु, अंचल कार्यालय रामगढ़ के उच्च वर्गीय जितेंद्र कुमार दुबे को जिला नजारत शाखा के साथ-साथ जिला निबंधन कार्यालय के कार्यों का प्रभार दिया गया है।
जिला आपूर्ति कार्यालय के उच्च वर्गीय लिपिक दीपक राम को प्रखंड कार्यालय पतरातु, प्रखंड कार्यालय गोला के उच्च वर्गीय लिपिक केशव प्रसाद को अंचल कार्यालय चीतरपुर, प्रखंड कार्यालय गोला के उच्च वर्गीय लिपिक रामचरण करमाली को अंचल कार्यालय रामगढ़,
विकास शाखा के उच्च वर्गीय लिपिक गंगाधर चौधरी को विधि शाखा रामगढ़, जिला उपभोक्ता फोरम के निम्न वर्गीय लिपिक सुरभि पाठक को अंचल कार्यालय रामगढ़, गोपनीय शाखा के निम्न वर्गीय लिपिक त्रिभुवन महतो को अंचल कार्यालय चितरपुर, अंचल कार्यालय रामगढ़ के निम्न वर्गीय लिपिक विनीता तिर्की को जिला उपभोक्ता फोरम के साथ-साथ भूमि सुधार उप समाहर्ता रामगढ़ के कार्यालय का प्रभार दिया गया है।
अंचल कार्यालय गोला के निम्न वर्गीय लिपिक राजीव रंजन को जिला आपूर्ति कार्यालय के साथ-साथ जिला समाज कल्याण कार्यालय का प्रभार दिया गया है।
जिला आपूर्ति कार्यालय के निम्न वर्गीय लिपिक पुलक माथुर को प्रखंड कार्यालय रामगढ़ भेजा गया है।
अंचल कार्यालय पतरातू के लेखा लिपिक जयपाल ओड़िया को अंचल कार्यालय मांडू, अंचल कार्यालय मांडू के लेखा लिपिक टेकलाल महतो को अंचल कार्यालय पतरातु के साथ जिला समाज कल्याण कार्यालय एवं जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग का प्रभार दिया गया है।
प्रखंड कार्यालय रामगढ़ के भाषा सहायक मोहम्मद वकील को प्रखंड कार्यालय मांडू, प्रखंड कार्यालय मांडू के भाषा सहायक शाहिद इकबाल को प्रखंड कार्यालय गोला, प्रखंड कार्यालय गोला के सहायक उर्दू अनुवादक मोहम्मद यूसुफ अहमद को प्रखंड कार्यालय मांडू, प्रखंड कार्यालय पतरातू के हिंदी टंकण शशि भूषण प्रसाद को उपायुक्त के गोपनीय शाखा में प्रतिनियुक्त किया गया है।
इसके अलावा पतरातू में कार्यरत जीप चालक रामेश्वर साहू को चितरपुर अंचल कार्यालय, गोला अंचल के जीप चालक कलेश्वर राम मुंडा को पतरातू प्रखंड कार्यालय और अंचल कार्यालय चितरपुर के जीप चालक उपेंद्र कुमार को समाहरणालय के नजारत शाखा में प्रतिनियुक्त किया गया है।