रामगढ़: झारखंड वैश्य समाज के गठन को लेकर रविवार को शहर के गोला रोड स्थित साहू भवन में भव्य सम्मेलन का आयोजन किया गया।
समारोह का उद्घाटन समाज के बुद्धिजीवियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। समारोह की अध्यक्षता नंदकिशोर प्रसाद गुप्ता व संचालन दुर्गा चरण प्रसाद ने किया।
इस दौरान समारोह में वैश्य समाज के अंतर्गत आने वाले सभी उप जातियों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए शामिल हुए।
समारोह में वैश्य समाज के लोगों ने सर्वसम्मति से झारखंड में समाज के मुख्य संयोजक के रूप में नंदकिशोर गुप्ता उर्फ नंदू गुप्ता को चुना गया।
मौके पर श्री गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज के अंतर्गत आने वाले सभी उप जातियों के लोगों को एक साथ लेकर चलना ही हमारा मुख्य उद्देश होगा।
उन्होंने कहा कि समाज के दबे, कुचले, निर्धन एवं शोषित लोगों को मिलजुल कर तन मन धन के साथ सहयोग किया जाएगा।
उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि झारखंड के सभी जिलों में झारखंड वैश्य समाज का गठन कर सशक्त बनाया जाएगा। समारोह का धन्यवाद ज्ञापन विजय जायसवाल ने दिया।
संयोजक मंडली में ये है शामिल
विजय जायसवाल, रवि साहू, दीनदयाल कुमार, महेश महतो, राजीव जायसवाल, सोनू साहू, दुर्गा चरण प्रसाद, राजेश प्रसाद, रमेश वर्मा, संजय शाह, हरीरत्नम साहू, बृजेश प्रसाद, संदीप साहू, रविंद्र साहू, अमित प्रसाद साहू, बीरबल कुमार, नीरज चौधरी, पंकज वर्णवाल, लखन साहू, एवं महिला संयोजक मंडली में मधु गुप्ता को चुना गया।
सलाहकार समिति में ये है शामिल
ब्रजेश किशोर जायसवाल, गोविंद साहू, परमेश्वर साहू, अजीत जायसवाल, शंकर साहू, राधेश्याम साहू, भीम प्रसाद साहू, हरिशंकर साहू, गणेश अग्रवाल, प्रह्लाद प्रसाद वर्णवाल, अमित कुमार साहू एवं शिव शंकर साहू का चयन किया।
समारोह में मुख्य रूप से हजारीबाग जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल, रांची के महेश महतो साहू, मदन साहू, संजय जायसवाल, धीरेंद्र साहू, सागर वर्णवाल, अखिलेश प्रसाद, छात्रधारी साहू, राधेश्याम साहू, राम किशोर प्रसाद, ब्रजकिशोर साहू सहित समाज के कई लोग उपस्थित थे।