रामगढ़: झारखंड सरकार के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने मंगलवार को रामगढ़ जिले का दौरा किया।
इस दौरान रामगढ़ जिले में 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति की ओर से प्रस्तावित 14 करोड़ की योजना का शिलान्यास किया गया।
इस दौरान जिला परिषद कार्यालय के सभागार में उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने मंत्री एवं विधायक ममता देवी को पुष्प देकर उनका स्वागत किया।
वहीं जिला योजना पदाधिकारी समीर कुल्लू ने 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष दिनेश मुंडा को पुष्प देकर उनका स्वागत किया।
मंत्री की अध्यक्षता में जिला परिषद कार्यालय के सभागार में जिला स्तरीय 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति एवं जिला योजना समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
इस दौरान सबसे पूर्व मंत्री के द्वारा पूर्व में हुई बैठक में दिए गए निर्देशों के आलोक में विभागों के द्वारा की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई।
श्रम विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए मंत्री ने श्रम अधीक्षक से विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ लाभुकों को देने की जानकारी ली।
इस दौरान श्रम अधीक्षक के द्वारा जिले में अब तक कराए गए मजदूरों के निबंधन, सेफ्टी किट वितरण, स्कॉलरशिप योजना, दुर्घटना सहित अन्य योजनाओं के तहत हुए कार्यों की जानकारी दी गई।
इस संबंध में मंत्री ने श्रम अधीक्षक को नियमित रूप से जिले में स्थित कारखानों का निरीक्षण कर उनके द्वारा न्यूनतम मजदूरी दर सहित सरकार द्वारा जारी अन्य दिशा निर्देशों के अनुपालन की जांच करने का निर्देश दिया।
वही बैठक के दौरान विधायक ममता देवी ने मंत्री के समक्ष रामगढ़ जिले के कुछ मजदूरों का राजस्थान राज्य में फंसे होने का मामला रखा। जिस पर चर्चा करने के उपरांत मंत्री ने आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
मंत्री ने जेएसएलपीएस द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान डीपीएम जेएसएलपीएस को जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रह रहे ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु कौशल प्रशिक्षण केंद्र से जोड़ने एवं युवतियों को नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र से जोड़ने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
विधायक ममता देवी ने जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जंगली हाथियों से होने वाले नुकसान का मामला उठाते हुए वन प्रमंडल पदाधिकारी से इस तरह की स्थिति उत्पन्न होने के दौरान किए जाने वाले कार्यों को और भी सुचारू रूप से संचालित करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
खाद्य सुरक्षा एवं विभिन्न आवास योजनाओं के तहत हुए कार्यों की समीक्षा करते हुए मंत्री के द्वारा अधिकारियों को इस पर विशेष ध्यान देने एवं सभी योग्य लोगों को योजनाओं का लाभ देने का निर्देश दिया गया।
ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल एवं भवन प्रमंडल द्वारा वर्तमान में रामगढ़ जिले में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए जल्द से जल्द योजनाओं को पूर्ण करने के संबंध में मंत्री के द्वारा कई निर्देश दिए गए।
पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल रामगढ़ द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए मंत्री ने वर्तमान में संचालित योजनाओं के माध्यम से लोगों को उपलब्ध कराए जा रहे जल की जानकारी ली।
इस दौरान मंत्री एवं विधायक ने सभी जलापूर्ति योजनाओं का संचालन नियमित रूप से सुनिश्चित कराने के संबंध में कार्यपालक अभियंता को आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक के दौरान मंत्री के द्वारा जिला आपूर्ति विभाग द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सभी योग्य लाभुकों को लाभ देने का निर्देश जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दिया।
कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए मंत्री ने जिला कृषि पदाधिकारी से वर्तमान में जिले में निबंधित किसानों की संख्या की जानकारी ली।
इस दौरान उन्होंने केसीसी ऋण योजना के तहत हुए कार्यों की जानकारी लेते हुए लाभुकों को लाभ देने के संबंध में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।
पशुपालन विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए मंत्री ने अधिकारियों से विभाग द्वारा जिले में चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी ली।
इस दौरान उन्होंने जिला पशुपालन पदाधिकारी को बकरी, बत्तख, शुकर, मुर्गी पालन से जुड़े लाभुकों को सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए समय से लाभ देने का निर्देश दिया।
जिला कल्याण विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए मंत्री ने जिला कल्याण पदाधिकारी से जिले में स्थित अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालयों एवं उनमें नामांकित बच्चों तथा उन्हें उपलब्ध कराए जा रहे हैं लाभ की जानकारी लेते हुए अन्य योजनाओं के संचालन के संबंध में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।
बैठक के दौरान विधायक के द्वारा विभिन्न आवास योजनाओं का लाभ योग्य लोगों को देने, 15वें वित्त आयोग के तहत संचालित योजनाओं का सुचारू रूप से संचालन करने सहित अन्य योजनाओं का सफल संचालन करने के संबंध में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई
इन सबके अलावा बैठक के दौरान मंत्री के द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित योजनाओं के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में संबंधित विभाग के अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।
रामगढ़ जिले के दौरे के दौरान मंत्री ने ग्रामीण कार्य विभाग 9 योजनाओं एवं पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल रामगढ़ के 3 योजनाओं का शिलान्यास किया। दोनों विभागों की योजना कुल 14 करोड 9 लाख 9 हज़ार रुपए की लागत से पूर्ण होगी।
बैठक के दौरान मंत्री एवं विधायक के द्वारा मीना देवी एवं उषा देवी को फूलों झानों आशीर्वाद योजना के तहत बेहतरीन कार्य करने के लिए शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। वहीं 320 स्वयं सहायता समूहों के बीच 5 करोड़ 37 लाख रुपए के बैंक लिंकेज का चेक प्रदान किया गया।