रामगढ़ DC ने इन अस्पताल और जांच केंद्रों पर सख्त कार्रवाई करने के दिए निर्देश

News Aroma Media
2 Min Read

रामगढ़: स्वास्थ्य जांच केंद्रों में अक्सर नियमों के उल्लंघन का मामला सामने आता रहता है। शुक्रवार को डीसी माधवी मिश्रा ने ऐसे ही जांच केंद्रों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

डीसी ने पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट का उल्लंघन करने वाले अस्पताल और जांच केंद्रों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा है।

बैठक के दौरान सबसे पूर्व उपायुक्त ने सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार से जिले के अलग-अलग प्रखंडों में संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जानकारी ली।

इस दौरान उन्होंने अल्ट्रासाउंड केंद्रों के संचालन हेतु सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की जानकारी ली।

साथ ही सिविल सर्जन को नियमित रूप से जिले के अलग-अलग प्रखंडों में चल रहे अल्ट्रासाउंड केंद्रों की औचक रूप से जांच करने का निर्देश दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

अवैध रूप से संचालित किए जा रहे हैं अल्ट्रासाउंड केंद्रों को सील करने तथा नियमों का अनुपालन नहीं कर रहे अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने सिविल सर्जन को जिले में संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रों के औचक जांच से संबंधित प्रतिवेदन नियमित रूप से जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

उन्होंने जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के साथ संपर्क कर चलाए गए जांच अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया।

घटते लिंगानुपात पर चिंता जाहिर करते हुए उपायुक्त ने सिविल सर्जन सहित अन्य अधिकारियों को लोगों को पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के प्रावधानों के तहत व्यापक रूप से जागरूक करने का निर्देश दिया।

बैठक में सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार, डीआरसीएचओ डॉक्टर महालक्ष्मी प्रसाद, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे।

Share This Article