रामगढ महिला थाना प्रभारी मेरीबीना किस्कू ने बेहतर शिक्षा को लेकर की परिचर्चा

Central Desk
1 Min Read

रामगढ़: शहर के गोलपार स्थित अल फातिमा स्कूल की 24वीं वर्षगांठ पर अभिभावकों के साथ परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला थाना प्रभारी मेरीबीना किस्कू ने बेहतर शिक्षा को लेकर परिचर्चा की।

साथ ही उन्होंने पढ़ने के लिए हौसला अफजाई की।

उन्होंने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए अभिभावकों का अहम योगदान होता है। बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए अभिभावकों को आगे आने की जरूरत है, तभी यह संभव हो सकेगा।

कोरोना काल के दौरान से 2 वर्षों से वंचित शिक्षा की भरपाई के लिए भी अभिभावकों को आगे आने की जरूरत है। केवल स्कूल से ही शिक्षक की भरपाई होना असंभव है।

इस अवसर पर प्राचार्य मो जहीर, इमराना, रफत, नाजनीन, जीनत, हिना हाजी रहीस खान, नायला नाज नाजिया बानो, अर्शी परवीन, इकबाल अहमद आदि उपस्थित थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article